LYRIC

Shikayat Lyrics in hindi from the movie, Gangubai Kathiawadi. This song is sung by Archana Gore. Music composition by Sanjay Leela Bhansali with lyrics inscribed by A. M. Turaz. The soundtrack album is released under Saregama Music label.

 

किसी की याद में शामे गुजरने के लिए
कलेजा चाहिए खुद को मारने के लिए
के घात मौत के हर दिन उतरना पड़ता है
ये इश्क़ दिल में मेरी जाँ उतारने के लिए

सुना है के उनको शिकायत बोहोत है
सुना है के उनको शिकायत बोहोत है
तो फिर उनको हमसे मोहब्बत बोहोत है

सुना है के तोड़ देते है दिल तो
हमें टूटने की भी आदत बोहोत है
सुना है के उनको शिकायत बोहोत है
सुना है के उनको शिकायत बोहोत है

नजर भर के वो देखते भी नहीं है
हमारे लिए भी सोचते भी नहीं है
नहीं है, नहीं, सोचते भी नहीं है

गुजरते है हम रोज पहलु से उनके
मगर वो हमें रोकते भी नहीं है
हाँ रोकते भी नहीं है
हाँ हाँ रोकते भी नहीं है

सुना है के नफरत वो करते हमसे
हमें उनकी नफरत से राहत बोहोत है
सुना है के उनको शिकायत बोहोत है
सुना है के उनको शिकायत बोहोत है

शहर चाहे जीवन का वीरान कर दो
मगर देख कर हमको हैरान कर दो
भरम आज भी है वफाओं का हमको
इजाजत है जाना खताओं की तुमको

खता पर भी उनकी खफा हम नहीं है
किसी हाल में भी जुदा हम नहीं है
नहीं है नहीं हाँ जुदा हम नहीं है

वो इल्जाम जितने भी चाहे लगा ले
वफादार है बेवफा हम नहीं है
हाँ हाँ बेवफा हम नहीं है
हाँ हाँ हाँ बेवफा हम नहीं है

सुना है वो वो भूल जाते है मिल कर
हमें उनकी यादो की दौलत बोहोत है
सुना है के उनको शिकायत बोहोत है

सुना है, सुना है शिकायत बोहोत है
हाँ जी, हाँ जी सुना है मोहब्बत बोहोत है
हाँ हाँ हाँ हाँ उनकी नफरत से राहत बोहोत है
हमें टूटने की भी आदत बोहोत है

शिकायत, मोहब्बत, हाँ राहत बोहोत है
हमें उनकी यादो की दौलत बोहोत है

सुना है, सुना हाँ हाँ हमने सुना है
सुना, सुना, सुना है

सुना है के उनको शिकायत बोहोत है


Added by

hindilyrics

SHARE

ADVERTISEMENT