LYRIC

Meri Jaan Lyrics in hindi from the movie, Gangubai Kathiawadi. This song is sung by Neeti Mohan. Music composition by Sanjay Leela Bhansali with lyrics inscribed by Kumaar. The soundtrack album is released under Saregama Music label.

 

मेरी जां, मेरी जां, मेरी जां
मेरी जां, मेरी जां, मेरी जां

आयी है जो रात नशीली
इसकी हर एक बात नशीली
तू भी आ कर ले नशा

दोनों की मुलाक़ात नशीली
नशे की ये बरसात नशीली
तू भी आ कर ले नशा

मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ
मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ

सुबह तक भी ना उतरेगा
नशा ये इस पल का
इसमें जी ले क्या करना है
वादा ये कल का

सुबह तक भी ना उतरेगा
नशा ये इस पल का
इसमें जी ले क्या करना है
वादा ये कल का

इक तेरी ही खातिर
ये जाम है छलका

मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ
मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ

मेरी आँखों से कम गहरा
नशा पैमानों का हो

मेरी आँखों से कम गहरा
नशा पैमानों का
इनमें ही तो डूबना चाहे
दिल मेहमानों का

तेरी खातिर है तोड़ा
ये खाब दीवानों का
हाय

मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ
मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ

आयी है जो रात नशीली
इसकी हर एक बात नशीली
तू भी आ कर ले नशा

दोनों की मुलाक़ात नशीली
नशे की ये बरसात नशीली
तू भी आ कर ले नशा

मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ
मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ


Added by

hindilyrics

SHARE

ADVERTISEMENT