LYRIC

Mehram lyrics in hindi from the movie, Jersey. This song is sung by Sachet Tandon. Music composition by Sachet & Parampara with lyrics inscribed by Shellee. The soundtrack album is released under Zee Music Company label.

 

मेहराम तू ही है मेरा
ले सुन ले मेरी दास्तान
रंजिशें धुआँ धुआँ सी यह
आ रह ले तू भी यहाँ

नूवर ना रुकते साह भी ना मुक्क’दे
के अग बॅन गया है लहू मेरा
तेरी रज़ा है दर्द मज़ा है
ले हुन्न बॅन गया बादशाह तेरा

आजा लेके जौन तुझे
साँसें घुट्टी जहाँ
ख्वाहिशें जो टूटी सी थी
बिखरा उनका जहाँ

दफ़न हो दोनो यहाँ
फिर भी हो तन्हा
करे जो भी सजदा तेरा
कहना तू ही मेरी है मेहराम

जाना था यादों का एक आशियाना
तेरा ख्वाबों में मुझको सतना

ह्म..

जाना था यादों का एक आशियाना
तेरा ख्वाबों में मुझको सतना

वो जो तेरा प्यार था
मैं ही तेरा यार था
ऐसी भी है क्या वजह
अब तक हूँ खफा

वो जो तेरा प्यार था
मैं ही तेरा यार था
ऐसी भी है क्या वजह
मैं हूँ खफा

आजा लेके जौन तुझे
साँसें घुट्टी जहाँ
ख्वाहिशें जो टूटी सी थी
बिखरा उनका जहाँ

दफ़न हो दोनो यहाँ
फिर भी हो तन्हा
करे जो भी सजदा तेरा
कहना तू ही मेरी है मेहराम

अगर है लाया तोड़ने बाई
रीत चली आ रही है
लम्हें सारे क़ैद मैं कर लून
ऐसी घड़ी आ रही है

होना है जो देखी जाए
अब करम ही फरमाये
होना है जो देखी जाए
अब करम ही फरमाये


Added by

hindilyrics

SHARE

ADVERTISEMENT