LYRIC
Baliye Re lyrics in hindi from the movie, Jersey. This song is sung by Sachet Tandon, Stebin Ben, Paramapara Tandon, & Mellow D. Music composition by Sachet & Parampara with lyrics inscribed by Shellee. The soundtrack album is released under Zee Music Company label.
अब जब तब रंग बरसे है
संन संन संन बरसे रे
मुख नाग सिग भीगे भीगे
संन सन्न संन भीगे रे
है बाला की है बाला की
क्या यह तेरे मेरे गहने रे
न छलकी न छलकी
मेरे आगे अब चलनी रे
ठग इस जग से खैंच तुझे
मैं ले जाऊं दूर कहीं
बलिये रे
बिन तेरे जान मेरी कलिये रे
बल्लिये रे
बिन तेरे जान मेरी कलिये रे
हम तुम अगर गायब हो जाए
इस घर से
फिर जाके जी ले और कहीं
केहड़े रब्ब से
यो लव करूँ कुड़ी तुझे सरेआम
डेडली ऐडा तेरी बदनाम बदनाम
खुल खुल जाए जैसे पर्दा पर्दा
देखे कोई देखे चाहे फर्क नहीं पड़ता
हो हो
कोई तेरी ओर नहीं देखे
न देखे
और अगर देखे तोह बस पूछे
पहले मुझसे
जग में जग जब तक तू है
बस एह रूह्दारी है
अपने संग सब हैं तेरे
एह साझेदारी है
है बाला की है बाला की
क्या एह तेरे मेरे गहने रे
न छलकी न छलकी
मेरे आगे अब चलनी रे
मर मुक्क जाऊं
फिर भी तुझ बिन
मरना भी है बे-यक़ीन
बलिये रे..
बिन तेरे जान मेरी कलिये रे
बल्लिये रे..
बिन तेरे जान मेरी कलिये रे