LYRIC

Maange Manzooriyan (Female Version) Lyrics in hindi from the movie, Badhaai Do. This song is sung by Maalavika Manoj. Music composition by Khamosh Shah with lyrics inscribed by Azeem Shirazi. The soundtrack album is released under Zee Music Company label.

 

दिल की दहलान में है छोटी छोटी सी खिड़कियाँ
झांकती है जिसमे से 2 पगली सी अँखियाँ
टेढ़े मेढ़े अखरों में लिखती है ये अर्ज़ियाँ
प्यार से बोली में मीठी मीठी सी ये पत्तियां

तेरी मेरी साँसों की
रेशमी सी ये डोरियां

मांगे मंजूरियां, मांगे मंजूरियां
मांगे मंजूरियां, मंजूरियां तेरी मेरी

मेरी कमरे में आहटें तेरी महसूस होती है
ख्यालों की मसीर पे तू मेरे साथ होती है
एक हथेली तेरी हो, एक हथेली मेरी हो
दोनों की लकीरों की मन्नतें भी पूरी हो

तेरे मेरे बिच की
2 कदम की ये दूरियां

मांगे मंजूरियां, मांगे मंजूरियां
मांगे मंजूरियां, मंजूरियां तेरी मेरी

दिल की दहलान में है छोटी छोटी सी खिड़कियाँ
झांकती है जिसमे से 2 पगली सी अँखियाँ
टेढ़े मेढ़े अखरों में लिखती है ये अर्ज़ियाँ
बार बार आ रही मीठी हिचकियाँ

तेरी मेरी साँसों की
रेशमी सी ये डोरियां

मांगे मंजूरियां, मांगे मंजूरियां
मांगे मंजूरियां, मंजूरियां तेरी मेरी


Added by

hindilyrics

SHARE

ADVERTISEMENT