LYRIC
Badhaai Do – Title Track lyrics in hindi from the movie, Badhaai Do. This song is sung by Nakash Aziz. Music composition by Amit Trivedi, Tanishk Bagchi, Ankit Tiwari & Khamosh Shah with lyrics inscribed by Vayu. The soundtrack album is released under Zee Music Company label.
बधाई दो, बधाई दो
बधाई दो, बधाई दो
बधाई दो, बधाई दो
बधाई धाई धाई धाई धाई दो
कहाँ से आया राजा, लेके दुल्हनिया
कहाँ से आया राजा, लेके दुल्हनिया
बधाई दो, बधाई दो
चोरी चोरी चाँद चकोरी
का जो भीड़ गया देखो टाँका जी
अरे काका जी
भाई घर वालों की पार्टी हो गयी
मूड में आ गए देखो काका जी
अरे काका जी
क्या खूब मिली है जोड़ी
पर शर्मीली है थोड़ी
ये चंदा जैसी भाभी पूछो
मिली कैसे भाई को
अरे लाया कहाँ से राजा
प्रेटी सी दुल्हनिया
बधाइयाँ दो, बधाइयाँ दो
अरे लाया कहाँ से राजा
प्रेटी सी दुल्हनिया
बधाइयाँ दो, बधाइयाँ दो
रब्ब ने मिला दी जोड़ी
कोई भी काट ना पाये
कोई ना जाने कैसे
स्टोरी में प्लाट घुसाये
वो सुखी सोअल जवानी में
आया फिर मोड़ कहानी में
अरे रुई डाल के रेडी कर लो
जल्दी से रजाई को
अरे लाया कहाँ से राजा
प्रेटी सी दुल्हनिया
बधाइयाँ दो, बधाइयाँ दो
अरे लाया कहाँ से राजा
प्रेटी सी दुल्हनिया
बधाइयाँ दो, बधाइयाँ दो
नाच नाच के बधाइयाँ दो
बधाइयाँ दो बधाइयाँ
नाच नाच के बधाइयाँ दो
बधाइयाँ दो बधाइयाँ
बधाई दो बधाई दो
बधाई दो
बधाई दो बधाई दो
बधाई दो