LYRIC
Baadal Se Dosti Lyrics in hindi from the movie, Jhund. This song is sung by Sid Sriram. Music composition by Ajay & Atul with lyrics inscribed by Amitabh Bhattacharya. The soundtrack album is released under T-Series label.
क्यूँ रहती हैं तू
धूप के मौसम को कोसती
बेहतर है करले जिंदगी
बादल से दोस्ती
जीना है तो और वजह भी ढूंड ले
साहिल ना सही तिनका ही ढूंड ले
क्यूँ रहती हैं तू
धूप के मौसम को कोसती
बेहतर है करले जिंदगी
बादल से दोस्ती
सपनों के खिदमत में
कोशिश तो कर पहले
गागर भी छलकेगी
बूँदें तो भर पहले
अंधी बहरी सी गलियों में
तू क्यूँ गुमनाम हैं
इनके बाहर जो दुनिया है
तेरा आयाम है
जीना है तो और वजह भी ढूंड ले
साहिल ना सही तिनका ही ढूंड ले
क्यूँ रहती है तू
धूप के मौसम को कोसती
बेहतर है करले जिंदगी
बादल से दोस्ती