LYRIC
Aaya Ye Jhund Hai Lyrics in hindi from the movie, Jhund. This song is sung by Ajay–Atul, Jay, Mallhar & Sarja. Music composition by Ajay & Atul with lyrics inscribed by Ajay–Atul. The soundtrack album is released under T-Series label.
खाने कु पीने कु साबुन से धोने कु
बिंदास आया ये झुण्ड है
मस्ती में जीना है लेना ना देना है
फुर्सत से आया ये झुण्ड है
ये कटरेली है नोटो में
कायेकु चिल्लर चबाने का
लीटर में है जिन्दा
तो कायेकु क़्वार्टर दिखाने का
ऐसे में डर क्यूँ लगा है कर्फ्यू
जैसे के भारत बंद है
किस्मत के मारो का
दस में से चारो का
जलते अंगारो का झुण्ड है
ये ये ये ये ये
ये ये ये ये ये
हमको दुनिया ने रोज देखा है
फिर भी अनदेखा झुण्ड है
हम ना जिन्दा थे
हम ना मरते है
लोग कहते है झुण्ड है
क्या फायदा आपुन की जिन्दा लाश पे रोने का
ख़तम हुआ जो भी कमाया अब क्या खोने का
आपुन की बस्ती गटर में है
पर तुम्हारे दिल में गंध है
गटर की नाली से
पब्लिक की गाली से
रस्ते पे आया ये झुण्ड है
हे लोगो की फटकेली
बाजू में हटकेली
आया ये शेरो का झुण्ड है