LYRIC

Lautungi Main Lyrics in hindi from the movie, Ek Thi Daayan. This song is sung by Rekha Bhardwaj. Music composition by Vishal Bhardwaj with lyrics inscribed by Gulzar. The soundtrack album is released under Sony Music label.

 

सहमी सहमी रातों में
सहमी सहमी चलती हूँ

सहमी सहमी रातों में
सहमी सहमी चलती हूँ
लौटूँगी मैं तेरे लिए
तेरे लिए जानिया वे..

सहमी सहमी रातों में
सहमी सहमी चलती हूँ
लौटूँगी मैं तेरे लिए
तेरे लिए..

काली अमावस के पीछे
कड़ी हूँ मैं
सालों के जालों में
कबसे पड़ी हूँ मैं
बेचैन हूँ
तेरे लिए होऊ जानिए..
जब डूबेगा दिल

दिया जलाना तुम
आवाज़ देके फिर
मुझको बुलाना तुम
लौटूंगी मैं
तेरे लिए जानिया वे..
तेरे लिए साथी मेरे जनेया वे..

वीरान पेड़ों के
साये जब चलते हैं
मासून रूहों को
अँधेरे डंसते हैं
डरती हूँ मैं
तेरे लिए ूहो जानिए..
जब रातें पिघलें
ूत लगाना तुम
आकाश का कोई
कोना उठाना तुम
लौटूंगी मैं
तेरे लिए जानिया वे..
तेरे लिए साथी मेरे जानिए वे..


Added by

admin

SHARE

ADVERTISEMENT