LYRIC

Yeh Dosti Hum Nahi Todenge Lyrics in hindi from the movie, Sholay. This song is sung by Kishore Kumar, & Manna Dey. Music composition by R. D. Burman with lyrics inscribed by Anand Bakshi. The soundtrack album is released under Universal Music India label.

 

यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे
तोड़ेंगे दम मगर
तेरा साथ न छोड़ेंगे
यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे
तोड़ेंगे दम मगर
तेरा साथ न छोड़ेंगे

ऐ मेरी जीत तेरी जीत
तेरी हार मेरी हार
सुन ऐ मेरे यार
तेरा ग़म मेरा ग़म
मेरी जान तेरी जान
ऐसा अपना प्यार
जान पे भी खेलेंगे
तेरे लिए ले लेंगे
जान पे भी खेलेंगे
तेरे लिए ले लेंगे
सब से दुश्मनी
यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे
तोड़ेंगे दम मगर

तेरा साथ न छोड़ेंगे

लोगों को आते हैं दो
नज़र हम मगर
देखो दो नहीं
अरे हो जुदा या ख़फ़ा
ऐ खुदा है दुआ
ऐसा हो नहीं
खाना पीना साथ है
मरना जीना साथ है
खाना पीना साथ है
मरना जीना साथ है
सारी ज़िन्दगी
यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे
तोड़ेंगे दम मगर
तेरा साथ न छोड़ेंगे
यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे
तोड़ेंगे दम मगर
तेरा साथ न छोड़ेंगे


Added by

admin

SHARE

ADVERTISEMENT