LYRIC

Warning Nahi Dunga Lyrics in hindi from the movie, Blank. This song is sung by Amit Mishra. Music composition by Raghav Sachar, Arko Pravo Mukherjee & Sonal Pradhaan with lyrics inscribed by Arko Pravo Mukherjee, Adeip Singh, Kumaar & Sonal Pradhaan. The soundtrack album is released under Zee Music Company label.

“शेर के पंजे में तू तो फंसा है
बचने का कोई नहीं रास्ता है
तू बेखबर है ये तुझको बता दूं
मुझसे यहाँ पे ना कोई बचा है
ना देखेगा तू कल की सुबह
मांग ले तू आखरी बार दुआ
जान ले ले लूँगा
हिन्दीट्रैक्स
बेटा, वार्निंग नहीं दूंगा
वार्निंग नहीं दूंगा

देख बेटा बज गया साईरन
आया है tyfoon ये बात करदो वायरल
ढाई किलो पंच या गोली फ्रॉम माय राइफल
जो भी चाहे बोल तेरा सेटलमेंट आज फाइनल
फाइनल

प्यार से जो कह रहा हूँ वार्निंग समझ ले
चांस ये जो दे रहा हूँ वार्निंग समझ ले
एक तरफ लाइफ तेरी दूसरी तरफ मेरा ट्रिगर
अब शुरुआत तेरी करना जो कर ले
कोर्ट में मेरे तारीख नहीं मिलती
क्रिमिनल को मारा केस close not guilty
येही मेरा स्टाइल और कुछ ना कहूँगा
अब रेडी रहियो बेटा
वार्निंग नहीं दूंगा

शेर के पंजे में तू तो फंसा है
बचने का कोई नहीं रास्ता है
तू बेखबर है ये तुझको बता दूं
मुझसे यहाँ पे ना कोई बचा है
ना देखेगा तू कल की सुबह
मांग ले तू आखरी बार दुआ
जान ले ले लूँगा
बेटा, वार्निंग नहीं दूंगा

वार्निंग नहीं दूंगा
बेटा, वार्निंग नहीं दूंगा”


Added by

admin

SHARE

ADVERTISEMENT