LYRIC
Sunder Susheel lyrics in hindi from the movie, Dum Laga Ke Haisha. This song is sung by Malini Awasthi & Rahul Ram. Music composition by Anu Malik with lyrics inscribed by Varun Grover. The soundtrack album is released under YRF label.
तना न न न न..
जाना न न न न न..हो…
सुन्दर सुशील थोड़ी स्पेशल ढूँढेंगे
सुन्दर सुशील थोड़ी स्पेशल ढूँढेंगे
नॉट टेम्पररी अरे नोट टेम्पररी
नॉट टेम्पररी परमानेंट ढूंढेंगे
तना न न न..
तना न न न..
जाना न न न न न..हो…
सोबर स्वीट हाई इनकम ढूँढेंगे
नॉट टेम्पररी परमानेंट ढूंढेंगे
सुन्दर सुशील थोड़ी स्पेशल ढूँढेंगे
नॉट टेम्पररी परमानेंट ढूंढेंगे
आँख बड़ी सोनेपरी हाथ में जादू छड़ी
सोलह आने मन्न की खरी खोजेंगे हम
बाइक भी हो
अच्छे संस्कार भी हों
पूरे वफादार हो सोचेंगे तब
शिमला
शाम को घर आते-आते सब्जी लाये
ऐसा ही
ऐसा डिफरेंट ढूँढेंगे
ग्रेजुएट शालीन थोड़ा चंचल ढूँढेंगे
दिखने में न हो जो अंकल ढूंढेंगे
गृहकार्य में ज़रा दक्ष ढूँढेंगे
आर्डिनरी नहीं आये हाय आर्डिनरी नहीं
आर्डिनरी नहीं डीलक्स ढूंढेंगे
मोती जैसे दांत भी हो
फ्रेंड वाली बात भी हो
कान्वेंट से पढ़ के आए वो खोजेंगे
सूट में अच्छा लगे
शेव करके बच्चा लगे
आम थोड़ा कच्चा लगे वो ही लेंगे
गीत गा के रातों में जो सुलाये
सरकारी नौकरी के सुख दिलाये
ऐसा ही
सात जनम की लम्बी पुलिए
सात रंग के ग़लीचे
चार जनम तू आगे चलना
तीन जनम तू पीछे हो
मॉडर्न ट्रेडिशनल का मिक्स ढूँढेंगे
फ्यूज करना आता हो फिक्स ढूँढेंगे
संस्कारी
आगे पीछे सब तरफ से
राइट ढूँढेंगे
सोबर स्वीट
नॉट टेम्पररी परमानेंट ढूंढेंगे
हसमुख
मक्खन ढूँढेंगे
मेजर सा न हो जो ढक्कन ढूँढेंगे
जाना न न न न न..हो..