LYRIC
Socha Hai Lyrics from the movie, Baadshaho. This song is sung by Kishore Kumar, Jubin Nautiyal, Neeti Mohan, & Asha Bhosle. Music composition by R. D. Burman & Tanishk Bagchi with lyrics inscribed by Manoj Muntashir. The soundtrack album is released under T-Series label.
आईये सुनते हैं बिना रैप वाला रीमिक्स
कह दूं तुमे या चुप रहूँ
हाँ
दिल में मेरे आज क्या है
क्या है?
सूनी जगह पे कहीं छेड़े डराये] x 2
अरे ना ना हाय रे ना ना ये ना करना
अरे नहीं रे, नहीं रे, नहीं रे, नहीं रे, नहीं रे,
नहीं रे, नहीं रे, नहीं नहीं..
कह दूं तुम्हें या चुप रहूँ
दिल में मेरे आज क्या है
क्या है?
जो बोलो तो जानू
गुरु तुमको मानु
चलो ये भी वादा है
बातें हुई क्या बता
बातों ही बातों में
हो गयी हूँ लापता] x 2
हाँ रे, हाँ रे
दिल में तेरे अब है रहना
अरे कभी ना कभी तो कहीं ना कहीं पे
होता नहीं है जो हुआ है अभी-अभी
(कह दूं तुम्हें)
या चुप रहूँ
दिल में मेरे आज क्या है
क्या है?
जो बोलो तो जानू
गुरु तुमको मानु
चलो ये भी वादा है
कह दूं तुमे (क्या है?)
या चुप रहूँ (हाँ)
दिल में मेरे आज क्या है
(क्या है?)
जो बोलो तो जानू
गुरु तुमको मानु
चलो ये भी वादा है