LYRIC

Shauq Lyrics in hindi from the movie, Qala. This song is sung by Swanand Kirkire, Shahid Mallya & Sireesha Bhagavatula. Music composition by Amit Trivedi with lyrics inscribed by Varun Grover. The soundtrack album is released under Netflix label.

 

बिखरने का मुझको शौक़ है बड़ा
समेटेगा मुझको तू बता ज़रा

हाय बिखरने का मुझको शौक़ है बड़ा
समेटेगा मुझको तू बता ज़रा

डूबती है तुझ में आज मेरी कश्ती
गुफ्तगू में उत्तरी बात

हो डूबती है तुझ में आज मेरी कश्ती
गुफ्तगू में उत्तरी बात की तरह

हो देख के तुझे ही रात की हवा ने
सांस थाम ली है हाथ के तरह हाय
की आँखों में तेरी रात की नदी

यह बाज़ी तो हारी है सौ फ़ीसदी
हो उठ गए क़दम तो

आँख झुक रही है

जैसे कोई गहरी बात हो यहां
हो खो रहे हैं दोनों एक दूसरे में

जैसे सर्दियों की शाम में धुआं हाय
यह पानी भी तेरे आईना हुआ

सितारों में तुझको
है गिना हुआ

बिखरने का मुझको शौक़ है बड़ा
समेटेगा मुझको तू बता ज़रा


Added by

admin

SHARE

ADVERTISEMENT