LYRIC
Rakshas Mama Re Lyrics in hindi from the movie, Ponniyin Selvan: I. This song is sung by Shreya Ghoshal, Shaan Mukherji & Mahesh Vinayakram. Music composition by A. R. Rahman with lyrics inscribed by Mehboob. The soundtrack album is released under Madras Talkies & Lyca Productions label.
बुद्धि में संकट तेरी संकट में बुद्धि
है ठिकाने पे बुद्धि तेरी लाये लाये
बुद्धि में संकट तेरी संकट में बुद्धि
है ठिकाने पे बुद्धि तेरी लाये
राक्षस मामा रे रात का है सूर्य रे
कडू कडू बोले रे गुस्से में तू हाय
अरे समझ तेरी घास चरी जाये
राक्षस मामा रे रात का है सूर्य रे
कडू कडू बोले रे गुस्से में तू हाय
अरे समझ तेरी घास चरी जाये
ओ वीरा वीरा वीरा मेरा मामा वीरा रे
उसकी भुजाएं जैसे बरगदों की जड़ रे
आज वो हारेगा नन्ही सी एक भेड़ से
राज पाट छोड़ के भाग जाये
ओहो मूंछें भी गिरेगी गिरे गिरे
बुद्धि में संकट तेरी संकट में बुद्धि
है ठिकाने पे बुद्धि तेरी लाये
तूफ़ान हूँ मैं तूफ़ान हूँ मैं
कोई नहीं मेरे जैसा मेरे जैसा
मेरा आना हैं तबाही
आगे कोई रुके नहीं ना
कोई देवा कोई शक्ति कोई बल कोई भक्ति
मेरे आगे टिकती नहीं
कंस हूँ मैं मेरी जैसी हस्ती नहीं ना
बालक रे बालक रे बालक रे बालक रे
सारे जग सारे लोक जीता है रे
सारे सागर सारे पर्वत जीता है रे
कोई ऐसा कोई ऐसा राजा नहीं ना
यहाँ नहीं वहां नहीं कहीं नहीं
मेरा योग्य प्रतिद्वंदी कोई नहीं
मैं ही दुष्ट बुद्धिमानी कहो सारे हाँ
हवा की है हवा की है ये सवारी
सूर्या का सूर्या का तिलक धारी
सारी दिशायें है दासिया मेरी हाँ
ओह, होश की दवा तो लीजिए ज़रा
ये नन्हा दिल मेरा
लज्जा करो डराते हो क्यूँ
मुझको तुम भला
बल दिखाये क्या छल करे है क्या
मारोगे जी क्या
या जाल में ही अपने प्यारे
तू फसेगा क्या
हे ऐय्या रे ऐय्या रे
नाच मामा ऐय्या रे हो
हे थैय्या थैय्या थैय्या रे हो
राक्षस मामा रे रात का है सूर्य रे
कडू कडू बोले रे गुस्से में तू हाय
अरे समझ तेरी घास चरी जाये
राक्षस मामा रे रात का है सूर्य रे
कडू कडू बोले रे गुस्से में तू हाय
अरे समझ तेरी घास चरी जाये
थोम थडक थोम थडक थोम थोम
थोम ठा थोम ठा थोम थकीडथा धिन धिन
थोम थोम थका थोम थोम थका
थोम ठा थोम ठा थोम ठा थोम ठा थोम थोम
थुडुम थाकीडी थाना थाना ठुमकी थाना थाना
राक्षस मामा
राक्षस मामा
हरा दिया हरा दिया
हरा दिया हरा दिया
हरा दिया हरा दिया ना.