LYRIC
Mom Ki Gudiya lyrics in hindi from the movie, Bhavai. This song is sung by Aaman Trikha. Music composition by Hardik Gajjar Films, Backbencher Pictures & Pen Studios with lyrics inscribed by Shabbir Ahmed & Aanand Shandilyaa. The soundtrack album is released under Shabbir Ahmed label.
इक मोम की गुड़िया से
मंच पे मिला था तू
रंग खेल का चला था
खेलने को तु
इक मोम की गुड़िया से
मंच पे मिला था तू
रंग खेल का चला था
खेलने को तु
जलती हुई आग में
सब हाथ सेकते हैं
कांच की दीवार पे
पत्थर ही फेंकते हैं
रूप की कला से
मिल सके ना मिलके
कर दिया लोगों ने
टुकड़े टुकड़े दिल के
टूटे दिल से ये आवाज आई
दुनिया रंग मंच हैं
खेल खेलते हैं सब
जैसे मदारी नचाये
नाचते हैं सब
रंग मंच पे रंग मंच पे
रंग मंच पे रंग मंच पे
रंग मंच पे रंग मंच पे
कुसूर था गुनाह था
क्या जुर्म था मेरा
खिलाफ़ बेगुनाह के
था ज़ुलम ये तेरा
फिर शीशे का दिल क्यों बनाया
टूट-ते देखा रेहम न आया
मेरी इज्जत के फ़ज़ीतें
कर दिए खाक देवा
ऐ देवा ओह देवा
दुनिया रंग मंच हैं
खेल खेलते हैं सब
जैसे मदारी नचाये
नाचते हैं सब
रंग मंच पे रंग मंच पे
रंग मंच पे रंग मंच पे
रंग मंच पे रंग मंच पे
ख्यालों के सफर में भी
मेरे दरार थी
तेरे बगैर जिंदगी खाली
दयार थी
किसी की मोहब्बत रास ना आई
फितरती तूने दुनिया बनायी
लगी मायूसी मेरे हाथ
वाह रे वाह देवा
ऐ देवा ओह देवा
दुनिया रंग मंच हैं
खेल खेलते हैं सब
जैसे मदारी नचाये
नाचते हैं सब
रंग मंच पे रंग मंच पे
रंग मंच पे रंग मंच पे
रंग मंच पे रंग मंच पे