LYRIC
Milaa Yun lyrics in hindi from the movie, Haseen Dillruba. This song is sung by Abhay Jodhpurkar & Yashita Sharma. Music composition by Colour Yellow Productions, T-Series & Eros International with lyrics inscribed by Amit Trivedi. The soundtrack album is released under Varun Grover, Kshitij Patwardhan & Sidhant Mago label.
जो बीता है वो कल है
ये जो नया पल है
आ थाम ले इसे ज़रा
धीरे धीरे संग तेरे
दिन ये संभलने लगा
जो सपने संभाले अब
तेरे हवाले है
आ देखले इन्हें ज़रा
बांधी सांसें इस तराह से
की मौसम बदलने लगा
मिला यूँ जैसे बिछड़ा ना तू
मिला यूँ
खिला यूँ जैसे बिगड़ा ना तू
खिला यूँ
मेरा है तू मेरा
ओह तेरी खुशबु लिए अब मेहका करूँ
तेरी आँखों से बातें करूँ
तेरी साँसों में धड़कन अपनी सुनु
जी उठूं
मेरी लकीरे अब
हैं तेरे हाथों में
बन जाऊं साया तेरा
मुस्कुराने का बहाना
दे दू तुझे नया नया
मिला यूँ जैसे बिछड़ा ना तू
मिला यूँ
खिला यूँ जैसे बिगड़ा ना तू
खिला यूँ
मेरा है तू मेरा
मेरा है तू मेरा