LYRIC

Meri Marzi Teri Raza lyrics in hindi from the movie, Dilliwali Zaalim Girlfriend. This song is sung by Meet Bros Anjjan & Agni. Music composition by Yo Yo Honey Singh with lyrics inscribed by Kumaar. The soundtrack album is released under T-Series label.

 

जहां से चलता हूँ
वहीँ लौट आता हूँ
आंसु निकल पड़ते हैं
जब भी मुस्कुराता हूँ

जहां से चलता हूँ
वहीँ लौट आता हूँ
आंसु निकल पड़ते हैं
जब भी मुस्कुराता हूँ

क्यों बेअसर कोशिशें हैं
क्यूँ अनसुनी ख्वाहिशें हैं
बेलफ़्ज़ आँसू ये पूछे तो बता

मेरी मर्ज़ी तेरी रज़ा में
है फ़ासला क्यूँ ए खुदा
मेरी मर्ज़ी तेरी रज़ा में
है फ़ासला क्यूँ ए खुदा

क्यों बेअसर कोशिशें हैं
क्यूँ अनसुनी ख्वाहिशें हैं
बेलफ़्ज़ आँसू ये पूछे तो बता
मेरी मर्ज़ी तेरी रज़ा में
है फ़ासला क्यूँ ए खुदा

ओह हो खुदा…
ओह हो खुदा…
ओह हो खुदा…

ख्वाबों में है दरारें
आँखों में दिखने लगीं हैं
साँसों की टूटी दीवारें
काँधे पे टिकने लगी है

ख्वाबों में है दरारें
आँखों में दिखने लगीं हैं
साँसों की टूटी दीवारें

काँधे पे टिकने लगी है

किस बात की मुझको मिली है सज़ा
तू ही जानता है ये मुझे क्या पता
मेरी मर्ज़ी तेरी रज़ा में
है फ़ासला क्यूँ ए खुदा
मेरी मर्ज़ी तेरी रज़ा में
है फ़ासला क्यूँ ए खुदा

किस्मत में है धुप लेकिन
चाओं भी कहीं तोह होगी
जहां मंजिलें होंगी अपनी
कोई ऐसी ज़मीन तोह होगी

किस्मत में है धुप लेकिन
चाओं भी कहीं तोह होगी
जहां मंजिलें होंगी अपनी
कोई ऐसी ज़मीन तोह होगी

पाऊँ ढूँढ़ते हैं जो रास्ता
जाने किस मोड़ पे है वह छुपा
तू ही बता…
मेरी मर्ज़ी तेरी रज़ा में
है फ़ासला क्यूँ ए खुदा

क्यों बेअसर कोशिशें हैं
क्यूँ अनसुनी ख्वाहिशें हैं
बेलफ़्ज़ आँसू ये पूछे तो बता
मेरी मर्ज़ी तेरी रज़ा में
है फ़ासला क्यूँ ए खुदा

मेरी मर्ज़ी.. तेरी रज़ा
मेरी मर्ज़ी.. तेरी रज़ा
मेरी मर्ज़ी.. तेरी रज़ा
में है क्यूँ फ़ासला…
ओह हो खुदा… ओह हो खुदा…
ओह हो खुदा… ओह हो खुदा.


Added by

hindilyrics

SHARE

ADVERTISEMENT