LYRIC
Mere Ghoongru Lyrics in hindi from the movie, Rajjo. This song is sung by Javed Ali & Bela Shende. Music composition by Uttam Singh with lyrics inscribed by Sameer . The soundtrack album is released under T-Series label.
सा रे गा मा ग रे सा
सा रे गा मा ग रे सा
रे गा मा पा धा प् माँ
ग म ग रे ग रे सा
सा रे गा मा ग रे सा
दीदी बिना गण क्या
रे गा मा पा धा प् माँ
दीदी बिना गण क्या
प् म प् ध प् प् ध प्
माँ माँ प् ध म प् ध
कोई भी सुर सजे न
कोई भी धुन बजे न
दीदी संग गण है
गण है बजाना है
टूटे बिखरे सुण मिलके सजाना है
सा रे गा मा ग रे सा
दीदी बिना गण क्या
रे गा मा पा धा प् माँ
दीदी बिना गण क्या
हो ो
मेरे घुंघरू की झंकार
झंकार झंकार
मेरे घुंघरू की झंकार
कहे मुझसे बार बार
मेरे घुंघरू की झंकार
कहे मुझसे बार बार
मंज़िल उसको मिल जाए
मंज़िल उसको मिल जाए
मंज़िल उसको मिल जाए
जो मैने कभी न हार
तेरे घुंघरू की झंकार
कहे मुझसे बार बार
तेरे घुंघरू की झंकार
कहे मुझसे बार बार
मंज़िल उसको मिल जाए
मंज़िल उसको मिल जाए
मंज़िल उसको मिल जाए
जो मैने कभी न हार
मेरे घुंघरू की झंकार
सा रे गा मा ग रे सा
सा रे गा मा ग रे सा
रे गा मा पा धा प् माँ
ग म ग रे ग रे सा
हो ो
अश्कों में छुपी हँसि है
जहाँ ग़म है वहीँ ख़ुशी है
रातों के संग सवेरा
अंधेरों में रोशनी है
अश्कों में छुपी हँसि है
जहाँ ग़म है वहीँ ख़ुशी है
रातों के संग सवेरा
अंधेरों में रोशनी है
यहाँ धूप छाँव के रंगों
से ही यह संसार बना
मेरे घुंघरू की झंकार
झंकार झंकार
मेरे घुंघरू की झंकार
कहे मुझसे बार बार
तेरे घुंघरू की झंकार
कहे मुझसे बार बार
मंज़िल उसको मिल जाए
मंज़िल उसको मिल जाए
मंज़िल उसको मिल जाए
जो मैने कभी न हार
मेरे घुंघरू की झंकार
हो ो
न मनन में कोई सिला है
न दिल में कोई गिला है
मेरे हमदम मुझे पता है
काँटों में ही गुल खिला है
हो ो
न मनन में कोई सिला है
न दिल में कोई गिला है
मेरे हमदम मुझे पता है
काँटों में ही गुल खिला है
पतझड़ के बाद बहारें
आती जीवन में सदा
मेरे घुंघरू की झंकार
झंकार झंकार
मेरे घुंघरू की झंकार
कहे मुझसे बार बार
मेरे घुंघरू की झंकार
कहे मुझसे बार बार
मंज़िल उसको मिल जाए
मंज़िल उसको मिल जाए
मंज़िल उसको मिल जाए
जो मैने कभी न हार
मेरे घुंघरू की
झंकार आर आर
आ आ
ज़ख्मों से हुई है घायल
पर बजती रहेगी पायल
उम्मीदों का सुर सजा ले
हर मुश्किल का है यही हाल
ज़ख्मों से हुई है घायल
पर बजती रहेगी पायल
उम्मीदों का सुर सजा ले
हर मुश्किल का है यही हाल
साहिल तो मिला है उसी को
जिसने तूफ़ान पार किया
तेरे घुंघरू की झंकार
झंकार झंकार
मेरे घुंघरू की झंकार
कहे मुझसे बार बार
तेरे घुंघरू की झंकार
कहे मुझसे बार बार
मंज़िल उसको मिल जाए
मंज़िल उसको मिल जाए
मंज़िल उसको मिल जाए
जो मैने कभी न हार
मेरे घुंघरू की
झंकार आर आर
सा रे गा मा ग रे सा.