LYRIC

Meer-e-Kaarwan Lyrics in hindi from the movie, Lucknow Central. This song is sung by Amit Mishra, & Neeti Mohan. Music composition by Rochak Kohli with lyrics inscribed by Adheesh Verma. The soundtrack album is released under T-Series label.

ओ.. बन्देया ओ बन्देया..
ओ.. बन्देया ओ बन्देया..
ओ.. बन्देया ओ बन्देया

तेरी मंजिलें हुई गुमशुदा
फिर भी रास्ता है
तेरा मेहेरमां
ओ मीर-ऐ-कारवां
तेरी राहों पे रवां
की मेरे नसीबों में
हो कोई तो दुआ

ओ मीर-ऐ-कारवां
ले चल मुझे वहाँ
ये रात बने जहां सुबह
मीर-ऐ-कारवां
ओ मीर-ऐ-कारवां

हाँ लागे ना दिल अब
लागे नहीं मेरे पैरों तले
निकली जो ज़मीन
इस बस्ती में था मेरा घर
उसे किस की लगी फिर नज़र

वो जो सपनो का था काफिला
ऐसा झुलसा की अब है दुआं

ओ मीर-ऐ-कारवां
ले चल मुझे वहाँ
ये रात बने जहां सुबह
मीर-ऐ-कारवां

(चल अकेला राही
चल चल अकेला राही
हाफ़िज़ तेरा इलाही
हाफ़िज़ तेरा इलाही)


Added by

admin

SHARE

ADVERTISEMENT