LYRIC
Lo Maan Liya lyrics in hindi from the movie, Raaz: Reboot. This song is sung by Arijit Singh. Music composition by Jeet Gannguli with lyrics inscribed by Kausar Munir. The soundtrack album is released under T-Series label.
लो मान लिया हमने
है प्यार नहीं तुमको
तुम याद नहीं हमको
हम याद नहीं तुमको
बस एक दफा मुड़के देखो
ए यार ज़रा हुमको
लो मान लिया हमने
है प्यार नहीं तुमको
तुम याद नहीं हमको
हम याद नहीं तुमको
लो मान लिया देखा ही नहीं
तेरे काँधे का वो टिल
लो मान लिया टूटा ही नहीं
तेरे हाथों से मेरा दिल
छाओं में तेरी बेटी ही नहीं
वो गर्मी की बातें
बाहों में तेरी गुज़री ही नहीं
वो सर्दी की रातें
लो मान लिया हमने
ऐतबार नहीं तुमको
तुम याद नहीं हमको
हम याद नहीं तुमको
जाओ ले जाओ नींद मेरी
उफ़ न करेंगे हम
जो ले जाओगे ख्वाब मेरे
तोह कैसे जिएंगे हम
जीना हमको आता ही नहीं
तेरी साँसों के शिव
मरना भी अब न मुमकिन है
तेरी बाहों के शिव
लो मान लिया हमने
परवाह नहीं तुमको
तुम याद नहीं हमको
हम याद नहीं तुमको