LYRIC

Kacchi Doriyaan Lyrics in Hindi from the movie, Maja Maa. This song is sung by Arijit Singh & Asees Kaur. Music composition by Anurag Sharma with lyrics inscribed by Anurag Sharma. The soundtrack album is released under Prime Video India label.

 

हूँ हूँ..
जितना दिया है सब तू भुलाया
प्यार किया है फिर भी रूलया
जितना दिया है सब है तू भुलाया
प्यार किया है फिर भी रूलया

खाली पड़ी हैं दिल की बोरियां
कच्ची डोरियां हाय कच्ची डोरियां
कच्ची डोरियां हाय कच्ची डोरियां

सूनी हैं अब तो मेरी लोरियां
कच्ची डोरियां हाय कच्ची डोरियां

हुम्म..

झूठा घड़ा ये
भर सा गया है, भर सा गया

अब तो ये मन भी
मर सा गया है, मर सा गया

क्यों ये सुबह ऐसी हुई
क्यों ही सुनी थी सारी
झूठी लोरियां, लोरियां

टूट गई दागों की जोड़ियां
कच्ची डोरियां हाय कच्ची डोरियां
कच्ची डोरियां हाय कच्ची डोरियां
हाय..

डोरी..

और नहीं और नहीं
सहना अब है और नहीं
और नहीं अब और नहीं
सहना अब है और नहीं

हाथ वही साथ नहीं
अब इन बातों का मोल नहीं
और नहीं अब और नहीं
सहना अब है और नहीं

जान निसार है तुझपे
हर जवाब रख दूंगा
पर और नहीं अब और नहीं
अब और नहीं

कैसे मिलेंगे टूटी जोड़ियां
कच्ची डोरियां हाय कच्ची डोरियां
कच्ची डोरियां हाय कच्ची डोरियां
कच्ची डोरियां हाय कच्ची डोरियां
कच्ची डोरियां हाय कच्ची डोरियां
हाय..


Added by

hindilyrics

SHARE

ADVERTISEMENT