LYRIC

Jabra Fan lyrics in hindi from the movie, Fan. This song is sung by Nakash Aziz. Music composition by Vishal–Shekhar. with lyrics inscribed by Varun Grover. The soundtrack album is released under Yash Raj Films label.

 

फोलो करुँ ट्वीटर पे
डाग करूँ फेसबुक पे
तेरे क्विज़ ने गूगल को बीट कर दियाहिंदी

फोलो करुँ ट्वीटर पे
डाग करूँ फेसबुक पे
तेरे क्विज़ ने गूगल को बीट कर दिया

मिरर में तू दिखता हे
नीन्द में तू टिकता हे
तेरे मैडनेस ने मुझे डीट कर दिया

तू हे सोडे के बोतल
मैं बंटा तेरा
मैं तो हैंटल करूं
हर टांटा तेरा
मेरे दिल के मोबाईल का
तू अनलिमिटेड प्लान हो गया

मैं तेरा हायरे जबरा
होयेरे जबरा फेन हो गया
मैं तेरा हायरे जबरा
होयेरे जबरा फेन हो गया
ओ तुझे देखते ही
दिल में टाण्डाणान हो गया
मैं तेरा हायरे जबरा
होयेरे जबरा फेन हो गया

मैंने तुजपे करी पीएचडी
मेरा लक्क मेरा हक्क
तू ही ओनली वजाह

मैंने तुजपे करी पीएचडी
मेरा लक्क मेरा हक्क
तू ही ओनली वजह
मैं तो सच्ची हो जावूँ टच्ची
कोई तेरे जो बारे में बोले बुरा

तेरे यारहाय
मुझको बुखार हाय
जाने सारी कोलोनी में
तेरेलिए इनसाइन हो गया

मैं तेरा हायरे जबरा
होयेरे जबरा फेन हो गया
मैं तेरा हायरे जबरा
होयेरे जबरा फेन हो गया
ओ तुझे देखते ही
दिल में टाण्डाणान हो गया
मैं तेरा हायरे जबरा
होयेरे जबरा फेन हो गया

स्टाईल तेरा भट्टे है
तुझपे खेले सट्टे हैं
तुझसे ही वै फई कनेक्शन जुडा

तेरे तक तो आती है
लाइन सारी टाप्पी है
कोई कितना भी रोके
मैं तो ना रुका
तूने जोजो कहा
मैं ने डिट्टो किया

कभी जेब में रखा
कभी दिल पे लिया
तेरी आँखों की गरमी में
सर से पैर तक फान होगया

मैं तेरा……. हो तेरा ……
हो तेरा फान हो गया

मैं तेरा हायरे जबरा
होयेरे जबरा फेन हो गया
ओ तुझे देखते ही
दिल में टाण्डाणान हो गया
मैं तेरा हायरे जबरा
होयेरे जबरा फेन हो गया


Added by

admin

SHARE

ADVERTISEMENT