LYRIC
Chotey Bade lyrics in hindi from the movie, FryDay. This song is sung by Ankit Tiwari & Mika Singh. Music composition by Ankit Tiwari with lyrics inscribed by Anurag Bhomia. The soundtrack album is released under T-Series label.
हो शर्मों के परदे हटा दे
डरना तू डारे को भगा दे
झूम के थोड़ा बता दे
छोटे छोटे छोटे
अरे क़दमों को थोड़ा नचा दे
बाजा तू सबके बाजा दे
झूम के थोड़ा बता दे
बड़े बड़े बड़े
आये हैं आज बस अबकी बार
करने बवाल
के दिन ऐसे न हर दिन होते
नाच धनधन नाच यह छोटे
बेबी की डिमांड यह छोटे
करले तू काण्ड यह छोटे
डान धनधन छोटे छोटे
नाच धनधन नाच यह बड़े
वेट में हैं सारे खड़े
फ़ितूर यह सर पे चढ़े
नाच धनधन बड़े बड़े
यह बड़े सुन रे
दिल की यह धूं रे
तेरे हैं आपुन रे
बाद मैं यह सारा जहाँ
साड़ी खुदाई से
बढ़ के तू भाई है
तुझको जो चाहिए
दे दून बिना सोचे मैं जान
छोटे न ले लोड तू
फ़िक्रों को छोड़ तू
लेगा जो भी मोड़ तू
खड़ा तेरा यार वहाँ
ाके लग जा गैल
भेजे से न काम ले
भाई दोनों बावले
हुमको है होश कहाँ
आये हैं आज बस अबकी बार
करने बवाल
के दिन ऐसे न हर दिन होते
नाच धनधन नाच यह छोटे
बेबी की डिमांड यह छोटे
करले तू काण्ड यह छोटे
डान धनधन छोटे छोटे
नाच धनधन नाच यह बड़े
वेट में हैं सारे खड़े
फ़ितूर यह सर पे चढ़े
नाच धनधन बड़े बड़े