LYRIC

Bishan Chacha lyrics in hindi from the movie, Yaarana. This song is sung by Mohammed Rafi. Music composition by Rajesh Roshan with lyrics inscribed by Anjaan. The soundtrack album is released under A.K. Movies label.

 

बिशन चाचा कुछ गओ
अरे रे रे ऐसा
तराना झूम के गाओ
संग संग दुनिआ झुमे
बिशन चाचा

ये उम्र नयी डगर
नया सफर है प्यारे
दूर अभी है दूर
कही जाने किनारे
ये उम्र नयी डगर
नया सफर है प्यारे
दूर अभी है दूर
कही जाने किनारे
तू रुक नहीं जाना दर नहीं जाना
तू थक नहीं जाना मेरे प्यारे
बिशन चाचा कुछ गओ
अरे रे रे ऐसा
तराना झूम के गाओ

संग संग दुनिआ झुमे
बिशन चाचा

ज़िंदगी जो है मिली
हसी ख़ुशी गुजरो
तुम दियो से नूर
दियो से सारा जहाँ सवारो
जिंदगी जो है मिली
हसी ख़ुशी गुजरो
तुम दियो से नूर
दियो से सारा जहाँ सवारो
प्यार लुटाएं ोरो के काम आये
यही तो जिंदगी है प्यारे
बिशन चाचा कुछ गओ
अरे रे रे ऐसा
तराना झूम के गाओ
संग संग दुनिआ झुमे
बिशन चाचा


Added by

hindilyrics

SHARE

ADVERTISEMENT