LYRIC
Baroodi Hawa lyrics in hindi from the movie, Shorgul. This song is sung by Aishwarya Nigam. Music composition by Lalit Pandit & Niladri Kumar. with lyrics inscribed by Kapil Sibal, Sameer Anjaan & Alok Rajan Jha. The soundtrack album is released under Zee Music Company label.
बड़ी संगदिल यह राहें
अभी से तू संभल जा
खुदा का वास्ता है
ठहर जा तू ठहर जा
बड़ी संगदिल यह राहें
अभी से तू संभल जा
खुदा का वास्ता है
ठहर जा तू ठहर जा
घुली है क्यों?
साँसों में ये बारूदी हवा
होश में आ
जल रहें अब घर भी तेरा
क्या होने लगा
क्यों होने लगा इक पल
नज़र में छाए
लहू के साये
मौला..
मुझको बचा ले
कही तोह छुपा ले मौला..
बड़ी संगदिल यह राहें
अभी से तू संभल जा
खुदा का वास्ता है
ठहर जा तू ठहर जा
क्यूँ धुआँ धुआँ
क्यूँ धुँआ धुँआ हर सुबह
अरे रुक जा रे
वही थम जा रे
इंसान..
कुछ न बचेगा
खुद भी जलेगा
नादान..
बड़ी संगदिल यह राहें
अभी से तू संभल जा
खुदा का वास्ता है
ठहर जा तू ठहर जा
घुली है क्यों?
साँसों में ये बारुदी हवा
होश में आ
जल रहें अब घर भी तेरा