LYRIC

Tum Ho Mere Unplugged lyrics in hindi from the movie, Saansein. This song is sung by Rajneesh Duggal & Vivek Verma. Music composition by Vivek Kar with lyrics inscribed by Kumaar. The soundtrack album is released under T-Series label.

 

हू ….

तू जो मुझसे मिल्के हो जुदा
यही बात लगती हैं सजा
तू जो मुझसे मिल्के हो जुदा
यही बात लगती हैं सजा

तुमसे मुकमल हैं जहाँ
तुम जो नहीं तो मैं कहाँ

तुम हो मेरे, आओ नहीं
यह बता दू, मुझको जरा
कियुं हो जुदा , यह सोचता

तुम हो मेरे, आओ नहीं
तुम हो मेरे, आओ नहीं
तुम हो मेरे, आओ नहीं
तुम हो मेरे, आओ नहीं
तुम हो मेरे, आओ नहीं

हू ….

तुम नज़र के सामने
फिर क्यों ढूँढे धड़कने

तेरह दिल के देरे मैं
एक जीने की जगह
तू होगा हासिल मुझकोया चाहूं बेवजह

तुझपे रुकी मेरी दुआ
दिल हैं ये अब पूछता

तुम हो मेरे आओ नहीं
यह बता दो मुझ को ज़ारा
क्यों हो जुदा हू सोचता

तुम हो मेरे आओ नहीं
तुम हो मेरे आओ नहीं
तुम हो मेरे आओ नहीं
तुम हो मेरे आओ नहीं

तू जो मुझसे मिल्के हैं जुदा
यही बात लगती हैं सज़ा

तुमसे मुकमल हैं जहाँ
तुम जो नहीं तोह में कहाँ

तुम हो मेरे आओ नहीं
यह बता दो मुझ को ज़ारा
क्यों हो जुदा हू सोचता

तुम हो मेरे आओ नहीं
तुम हो मेरे आओ नहीं
तुम हो मेरे आओ नहीं
तुम हो मेरे आओ नहीं


Added by

admin

SHARE

ADVERTISEMENT