LYRIC
The song ‘Tujhe Suraj Kahoon Ya Chanda’ sung by Manna Dey. The lyrics of this song are wonderfully written. The song shows the love of the father for his son. The song shows the father’s expectation
from his son and want to make his son known by his name.
तुझे सूरज कहूं या चंदा, तुझे दीप कहूं या तारा
मेरा नाम करेगा रौशन, जग में मेरा राज दुलारा
मेरा नाम करेगा रौशन…
मैं कब से तरस रहा था, मेरे आँगन में कोई खेले
नन्ही सी हँसी के बदले, मेरी सारी दुनिया ले ले
तेरे संग झूल रहा है, मेरी बाहों में जग सारा
मेरा नाम करेगा रौशन …
आज उँगली थाम के तेरी, तुझे मैं चलना सिखलाऊँ
कल हाथ पकड़ना मेरा, जब मैं बूढ़ा हो जाऊँ
तू मिला तो मैंने पाया, जीने का नया सहारा
मेरा नाम करेगा रौशन…
मेरे बाद भी इस दुनिया में, ज़िंदा मेरा नाम रहेगा
जो भी तुझ को देखेगा, तुझे मेरा लाल कहेगा
तेरे रूप में मिल जायेगा, मुझको जीवन दोबारा
मेरा नाम करेगा रौशन…